मुहब्बत बनाम कैमिकल लोचा...


एक मशहूर लेखक ने हमसे कहा- जानती हो मुहब्बत क्या है...?
हमने कहा- आप ही बताएं...
कहने लगे कि जब इंसान किसी को पसंद करता है, तो वह उसे पाना चाहता है... इस दौरान उसके दिमाग़ जो कैमिकल लोचा होता है, उसकी वजह से उसे बेचैनी होती है, दरअसल वही मुहब्बत है... जब वह उसे पा लेता है, तो उसकी बेचैनी ख़त्म हो जाती है और उसके साथ मुहब्बत भी...

फिर काफ़ी अरसे बाद उन्होंने कहा कि उन्होंने एक किताब लिखी है, जिसमें उन्होंने मुहब्बत के बारे में बहुत दिल से लिखा है... पढ़ना ज़रूर...  हम सोचने लगे कि उन्होंने ’मुहब्बत’ के बारे में लिखा है या ’कैमिकल लोचा’ के बारे में... :)
लेखक से माज़रत चाहते हैं...

  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS

0 Response to "मुहब्बत बनाम कैमिकल लोचा... "

एक टिप्पणी भेजें