मुहब्बत... एक नाम...


  • एक नाम, जिसे गुनगुनाते हुए उम्र बीत जाए... वो नाम हुआ करता है, जिससे बेपनाह मुहब्बत होती है... कोई एक नाम हुआ करता है... जो दिल के बहुत क़रीब होता है... या यूं कहें कि दिल में बसा होता है... हथेली की लकीरों में छुपा होता है... ऐसा ही एक नाम हुआ करता है... 
  • कोई एक नाम हुआ करता है... जो दिल के बहुत क़रीब होता है... या यूं कहें कि दिल में बसा होता है... हथेली की लकीरों में छुपा होता है... ऐसा ही एक नाम हुआ करता है... 
  • मुहब्बत... खिली धूप और ठंडी हवा के झोंके की तरह हुआ करती है... दिल के दरवाज़े और खिड़कियां खुली हों, तो वह दाख़िल हो जाती है... 
  • ये क्या कम है कि जिस पर दुनिया जान निसार करती है... उसकी जान आप में बसती है... 
  • जो चीज़ें हम याद रखना चाहते हैं, वो अकसर भूल जाते हैं... और जो बातें भूलना चाहते हैं, वो हमेशा याद रहा करती हैं...
  •  राहे-इश्क़ की कोई मंज़िल नहीं हुआ करती...
  • फ़र्क़ बस इतना है लोग उसकी बुलंदी देखते हैं और हम उसका दिल...
  • अकसर सोचती हूं, वो उदास और तकलीफ़देह रातें उसने कैसे गुज़ारी होंगी...
  • वो मेरा मुहाफ़िज़ है... उसके साये में मेरी रूह सुकून पाती है...
  • उसका नाम मुहब्बत है...
  • कुछ दोस्तियां ऐसी भी हुआ करती हैं... 
  • कुछ नाम हमें सिर्फ़ इसलिए अच्छे नहीं लगते कि वो नाम ख़ूबसूरत है या उस नाम के मानी बहुत अच्छे हैं... बल्कि वो नाम इसलिए हमें अच्छे लगते हैं, क्योंकि वो नाम जिन लोगों के हैं, वो लोग बहुत प्यारे हैं और हमें उनसे मुहब्बत है, उंसियत है...
  • नफ़रत की इंतेहा हो सकती है, लेकिन मुहब्बत की कोई इंतेहा नहीं हुआ करती... 
(हमारी डायरी से)
      • Digg
      • Del.icio.us
      • StumbleUpon
      • Reddit
      • Twitter
      • RSS

      0 Response to "मुहब्बत... एक नाम..."

      एक टिप्पणी भेजें