उर्स


उर्स... औलियाओं की बरसी पर जो जश्न मनाया जाता है, उसे उर्स कहा जाता है... औलिया ख़ुदा को चाहने वाले हैं... ख़ुदा ही उनका महबूब है... उनकी मौत को विसाल कहा जाता है... विसाल का मतलब महबूब से मिलन होता है... उर्स उनके विसाल की सालगिरह के तौर पर मनाया जाता है...
उर्स के मौक़े पर दरगाहों को सजाया जाता है... चिराग़ रौशन किए जाते हैं, चादरें चढ़ाई जाती हैं... फूल चढ़ाए जाते हैं... क़व्वालियां होती हैं, खाने पकते हैं और तबर्रुक बांटा जाता है... दूर-दूर से ज़ायरीन ज़ियारत के लिए आते हैं...
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS

0 Response to "उर्स"

एक टिप्पणी भेजें