मेरे मौला तू सबसे बड़ा है...
सब कहते हैं-
तू सबसे ताक़तवर है
मैं भी मानती हूं
कि तू सबसे ताक़तवर है
क्योंकि
तू जो चाहता है
वो कर सकता है
सबसे बढ़कर
तुझे ख़ुश रहने का हक़ हासिल है
तूने कायनात बनाई
अपनी ख़ुशी के लिए
तूने आदम, जिन्नात
और हैवानों को पैदा किया
अपनी ख़ुशी के लिए
तूने उन्हें छोटी-बड़ी ख़ुशियां दीं
अपनी ख़ुशी के लिए
तूने उनसे उनकी ख़ुशियां छीनी
अपनी ख़ुशी के लिए
तूने उन्हें मौत के हवाले किया
अपनी ख़ुशी के लिए
बेशक, मेरे मौला तू सबसे बड़ा है...
-फ़िरदौस ख़ान
तू सबसे ताक़तवर है
मैं भी मानती हूं
कि तू सबसे ताक़तवर है
क्योंकि
तू जो चाहता है
वो कर सकता है
सबसे बढ़कर
तुझे ख़ुश रहने का हक़ हासिल है
तूने कायनात बनाई
अपनी ख़ुशी के लिए
तूने आदम, जिन्नात
और हैवानों को पैदा किया
अपनी ख़ुशी के लिए
तूने उन्हें छोटी-बड़ी ख़ुशियां दीं
अपनी ख़ुशी के लिए
तूने उनसे उनकी ख़ुशियां छीनी
अपनी ख़ुशी के लिए
तूने उन्हें मौत के हवाले किया
अपनी ख़ुशी के लिए
बेशक, मेरे मौला तू सबसे बड़ा है...
-फ़िरदौस ख़ान
0 Response to "मेरे मौला तू सबसे बड़ा है..."
एक टिप्पणी भेजें