अपना और पराया
किसी भी सवाल का जवाब ये बता देता है कि सामने वाले से आपका रिश्ता कैसा है... बानगी देखिये-
लड़की से एक लड़की पूछती है- कैसी हो ?
लड़की चेहरे पर मुस्कराहट लाते हुए जवाब देती है- ठीक हूं, मज़े में हूं...
कुछ देर बाद उससे दूसरी लड़की पूछती है-कैसी हो ?
लड़की उदास होते हुए जवाब देती है- बहुत परेशान हूं... फिर वो अपनी परेशानी उसे बताती है...
लड़की ने एक सवाल के दोनों लड़कियों को अलग-अलग जवाब दिए... ज़ाहिर है, पहली लड़की से उसका कोई रिश्ता नहीं, बस जान-पहचान है... जबकि दूसरी लड़की से उसका मन का रिश्ता है... तभी उसने अपनी परेशानी उसे बताई...
अगर कोई आपको अपनी परेशानी बताए, तो उसे नाशुक्रा न कहें... बल्कि ये समझें कि वो आपको अपना मानता है, इसलिए आपको अपने मन की बात बता रहा है... वरना इस ज़माने में कौन किस पर इतना यक़ीन करता है कि उससे अपने दिल की बातें शेयर करे...
तस्वीर गूगल से साभार
0 Response to "अपना और पराया"
एक टिप्पणी भेजें