ज़िंदगी के हर पल को जीना चाहिए...


ज़िंदगी के हर पल को जीना चाहिए, क्योंकि एक बार जो लम्हे बीत जाते हैं, फिर वो दोबारा कभी नहीं आते... इसी तरह मुहब्बत भी बार-बार नहीं मिला करती... इसे सहेज लेना चाहिए, अपनी रूह में बसा लेना चाहिए...

पाकिस्तानी शायरा परवीन शाकिर कहती हैं-
लड़की!
ये लम्हे बादल हैं
गुज़र गए तो हाथ कभी नहीं आएंगे
उनके लम्स को पीती जा
क़तरा-क़तरा भीगती जा
भीगती जा तू, जब तक इनमें नमी है
और तेरे अंदर की मिट्टी प्यासी है
मुझसे पूछ कि बारिश को वापस आने का रस्ता
न कभी याद हुआ
बाल सुखाने के मौसम अनपढ़ होते हैं...

  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS

0 Response to "ज़िंदगी के हर पल को जीना चाहिए..."

एक टिप्पणी भेजें