skip to main |
skip to sidebar
Posted in
Label :
नज़्म
|
at
1:11:00 pm
मेरे महबबू !
तुम चले आओ
इससे पहले
कि सांस रुकने लगे
दिल की धड़कन
ठहरने लगे
पलकें बोझल होने लगें
आंखों के आगे
अंधेरा-सा छाने लगे
रगों में बहता ख़ून
जमने लगे
और
जिस्म सर्द पड़ने लगे
मेरे हमनशीं
बस एक बार
तुम चले आओ...
-फ़िरदौस ख़ान
तस्वीर : गूगल से साभार
0 Response to "चले आओ..."
एक टिप्पणी भेजें