सच क्या है


सच क्या है... सच की तलाश में उम्र बीत जाया करती है... सच को जान लेना कोई आसान काम नहीं है... सबके अपने-अपने सच हुआ करते हैं... जैसे आज का दिन किसी शख़्स की ज़िन्दगी का अब तक का सबसे ख़ूबसूरत दिन है... ये उसका सच है... और आज ही का दिन किसी दूसरे शख़्स की ज़िन्दगी का अब तक का सबसे तकलीफ़देह दिन है... ये उसका सच है... इसलिए सबको अपने-अपने सच के साथ जीने का पूरा हक़ है...
हम जो जीते हैं, महसूस करते हैं, वही लिखते हैं... हम नहीं कहते कि आप इसे universal truth यानी सार्वभौमिक सच मानें...
बेहतर यही है कि आप अपने सच के साथ जियें और दूसरों को उनके सच के साथ जीने दें...

  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS

0 Response to "सच क्या है"

एक टिप्पणी भेजें