कहानी फ़रवरी की


फ़रवरी...  इस महीने का ताल्लुक़ लैटिन के फ़ैबरा से है, जिसका अर्थ है 'शुद्धि की दावत'... पहले इसी माह में 15 तारीख़ को लोग शुद्धि की दावत दिया करते थे...   कुछ लोग फ़रवरी नाम का संबंध रोम की एक देवी फ़ेबरुएरिया से भी मानते हैं, जो संतानोत्पत्ति की देवी मानी गई है... इसलिए महिलाएं इस महीने इस देवी की पूजा करती थीं...
 फ़रवरी माह में मौसम सुहाना होने लगता है... इसी महीने में बसंत पंचमी मनाई जाती है... पीले रंग की बहार होती है... खेतों में सरसों को फूल इठलाते हैं... लगता है, ज़मीन ने पीला आंचल ओढ़ लिया है... मुहब्बत करने वालों का त्यौहार वेलेंटाइन डे भी इसी महीने में आता है... इस महीने में देशभर में कई तरह के मेलों का आयोजन किया जाता है...

  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS

0 Response to " कहानी फ़रवरी की"

एक टिप्पणी भेजें