ऑल इंडिया रेडियो
ऑल इंडिया रेडियो से हमारा दिल का रिश्ता है. रेडियो सुनते हुए ही बड़े हुए. बाद में रेडियो से जुड़ना हुआ.
ऑल इंडिया रेडियो पर हमारा पहला कार्यक्रम 21 दिसम्बर 1996 को प्रसारित हुआ था. इसकी रिकॉर्डिंग 15 दिसम्बर को हुई थी. कार्यक्रम का नाम था उर्दू कविता पाठ. इसमें हमने अपनी ग़ज़लें पेश की थीं. उस दिन घर में सब कितने ख़ुश थे. पापा की ख़ुशी का तो कोई ठिकाना ही नहीं था. रेडियो से हमारी न जाने कितनी ख़ूबसूरत यादें जुड़ी हुई हैं.
आज भी रेडियो से उतना ही लगाव है.
रेडियो के सभी चाहने वालों को विश्व रेडियो दिवस की मुबारकबाद 🌺
(ज़िन्दगी की किताब का एक वर्क़)
0 Response to "ऑल इंडिया रेडियो "
एक टिप्पणी भेजें