न दैन्यम न पलायनम...
फ़िरदौस ख़ान
ज़िन्दगी सिर्फ़ ख़ुशहाली का ही नाम नहीं है... ज़िन्दगी में मुश्किलें भी आती हैं... अम्मी ने हमेशा यही सिखाया कि मुश्किलों से कभी डरना नहीं चाहिए... और न ही उनसे कभी भागना चाहिए, बल्कि हिम्मत के साथ उनका मुक़ाबला करना चाहिए... हिम्मत वाले लोग मुश्किल से मुश्किल हालात में भी अपना वजूद बनाए रखते हैं...
बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो ज़रा-ज़रा सी मुश्किल से भी घबरा जाते हैं और बुज़दिलों की तरह भाग खड़े होते हैं...
ज़िन्दगी में कभी भी बुज़दिलों पर यक़ीन नहीं करना चाहिए...
7 जनवरी 2016 को 1:11 pm बजे
आपकी यह उत्कृष्ट प्रस्तुति कल शुक्रवार (08.01.2016) को " क्या हो जीने का लक्ष्य" (चर्चा -2215) पर लिंक की गयी है कृपया पधारे। वहाँ आपका स्वागत है, सादर।