मुहब्बत का नाम


इंसान के कई नाम हुआ करते हैं... कुछ नाम आम होते हैं और कुछ पोशीदा होते हैं... मसलन वो नाम जो किसी इंसान की पैदाइश पर रखा जाता है... ये वो नाम हुआ करता है, जो उसके दस्तावेज़ों में दर्ज होता है... इसे असली नाम कहा जाता है... एक घर का नाम हुआ करता है, जिस नाम से घर के फ़र्द और बाहर के लोग पुकारते हैं... ये दोनों ही आम नाम हुआ करते हैं...
एक नाम ऐसा भी हुआ करता है, जो सबसे प्यारा होता है... ये वो नाम हुआ करता है, जिस नाम से महबूब मुख़ातिब होता है... ये नाम पोशीदा रहता है, जो एक कहता है और दूसरा सुनता है...
सच कितना प्यारा होता है, ये मुहब्बत का ये नाम... 
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS

0 Response to "मुहब्बत का नाम"

एक टिप्पणी भेजें