गुरुवार, अक्टूबर 24, 2013

नज़्म


किताबें
तस्वीरें और ख़त
यादों का ज़ख़ीरा ही तो हैं
जिस पर
हमेशा के लिए
बस जाने को
ये दिल चाहता है...
-फ़िरदौस ख़ान

4 टिप्‍पणियां:

  1. सही कहा किताबें, उनमें दबे कत और तस्वीरें यादों के कितने गलियारे घुमवाती हैं.

    जवाब देंहटाएं
  2. सही कहा खत किताबें तस्वीरें यादों के कितने गलियारे घुमवाती हैं।

    जवाब देंहटाएं