रविवार, जनवरी 10, 2010

इंतज़ार

मेरे महबूब
तुम्हारे इंतज़ार ने
उम्र के उस मोड़ पर
ला खड़ा किया है
जहां से
शुरू होने वाला
एक सफ़र
सांसों के टूटने पर
ख़त्म हो जाता है
लेकिन-
फिर यहीं से
शुरू होता है
एक दूसरा सफ़र
जो हश्र के मैदान में
जाकर ही मुकम्मल होता है...
इश्क़ के इस सफ़र में
मुझे ही तय करना है
फ़ासलों को
ज़िन्दगी में भी
और
ज़िन्दगी के बाद भी
तुम्हारे लिए...
-फ़िरदौस ख़ान

17 टिप्‍पणियां:

  1. इश्क के इस सफर मे मुझे ही तय करना है इन फास्लों को ज़िन्दगी मे भी और ज़िन्दगी के बाद भी ----तुम्हारे लिये वाह बहुत सुन्दर रचना है शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत मज़ेदार .......नाज़ुक सी नज़म .....!

    जवाब देंहटाएं
  3. क्या बात कही है आपने मोहतरमा। जैसे आसमान से नाज़िल होती हुई ग़ज़ल। इस चित्र के साथ इस रचना को हमेशा संभाल के रखिएगा। जब वक्त मिलेगा तो आपकी किताब "गंगा जमुनी संस्कृति के अग्रदूत" ज़रूर ख़रीद कर पढ़ेंगे।
    आपकी उपलब्धियों ने बहुत प्रभावित किया। आभार।
    फ़ीअमानिल्लाह।

    जवाब देंहटाएं
  4. फिरदौस साहिबा, आदाब
    नज्म पढ़कर काफी देर तक सोचना पड़ा
    बस इतना ही कहेंगे-
    आपकी अब तक की सबसे बेहतरीन तख्लीक़ है
    वाक़ई (उनमें, जो हम पढ़ चुके हैं)
    शाहिद मिर्ज़ा शाहिद

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत खूबसूरत ख्यालात का मुजाहिरा किया है आपने अपनी इस रचना में...गजल का एक शेर याद आ गया आपकी यह रचना पढ कर..

    अपनी मर्जी से कहां अपने सफ़र के हम हैं
    रुख हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं.

    लिखते रहिये

    जवाब देंहटाएं
  6. एक सफ़र साँसों के टूटने पर ख़त्म हो जाता है
    ... फिर यहीं से शुरू होता है दूसरा सफ़र.
    तस्वीर, रचना तथा अनंत की ओर निराली - एक से बढ़कर एक - बहुत बहुत सुंदर.

    जवाब देंहटाएं
  7. फिरदौस साहिबा, आदाब
    नज्म पढ़कर काफी देर तक सोचना पड़ा
    बस इतना ही कहेंगे-
    आपकी अब तक की सबसे बेहतरीन तख्लीक़ है

    जवाब देंहटाएं
  8. पाकीज़गी, इबादत और मुहब्बत....... आपके कलाम में हमेशा देखने को मिलती हैं.......आपने इश्क़ को इबादत दर्जा दे दिया है.......सच, हमें रश्क होता है उस शख्स से, जिसे तसव्वुर में रखकर आप कलाम कहती हैं.......

    जवाब देंहटाएं
  9. कल 28/09/2011 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं