ठहराव


ठहराव शायद कभी भी अच्छा नहीं होता... ठहराव बुरा हो, तो तकलीफ़ देता है... और अगर अच्छा हो, तो भी उससे कोफ़्त होने लगती है... शायद इसीलिए क़ुदरत की हर चीज़ में रवानी है... वक़्त का दरिया भी मुसलसल बहता रहता है और ज़िन्दगी भी तो चलते रहने का ही नाम है...
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS

ईस्टर संडे


ये त्यौहार ही तो हुआ करते हैं, जब लोग इकट्ठे होते हैं... एक-दूजे से मिलते हैं... कुछ अपनी कहते हैं, कुछ अपनी सुनाते हैं...
हमारी कई सहेलियां हैं, जो विदेशों में रहती हैं... त्यौहार के मौक़े पर वे अपने मायके आती हैं और उनसे मुलाक़ात हो जाती है... ये त्यौहार हमें आपस में जोड़े रखते हैं, बहुत-सी यादें ताज़ा हो जाती हैं... कल कई सहेलियों से मुलाक़ात हुई... वाक़ई कल का दिन बहुत प्यारा था, एक यादगार दिन था...

कल ईस्टर संडे था... ईस्टर संडे, गुड फ़्राइडे के बाद आने वाले इतवार को मनाया जाता है... ईसाई मान्यता के मुताबिक़ सलीब पर चढ़ाए जाने के बाद तीसरे दिन यीशु (ईसा मसीह) दोबारा ज़िन्दा हो गए थे... ईस्टर ख़ुशी का दिन होता है... इस त्यौहार को ज़िन्दगी में नये बदलाव के प्रतीक के तौर पर मनाए जाने की रिवायत है. यीशु के चाहने वाले गिरजाघर जाते हैं, अपने ईष्ट को याद करते हैं, प्रभु भोज में शामिल होते हैं और एक-दूसरे को मुबारकबाद देते हैं...
(ज़िन्दगी की किताब का एक वर्क़)
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS

गुड फ़्राइडे


आज गुड फ़्राइडे है... गुड फ्राइडे को होली फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे या ग्रेट फ्राइडे भी कहा जाता है... आज के दिन हज़रत ईसा अलैहिस्सलाम को सलीब पर चढ़ाया गया था...
हज़रत ईसा अलैहिस्सलाम आज भी हयात हैं और क़यामत से पहले लोगों के सामने आएंगे...
किताबों के मुताबिक़ एक दिन सुबह की नमाज़ के वक़्त और एक रिवायत के मुताबिक़ अस्र की नमाज़ के वक़्त हज़रत ईसा अलैहिस्सलाम दो फ़रिश्तों के कांधों पर हाथ रखे हुए दमिश्क की जामा मस्जिद के शरक़ी मीनार पर नुज़ूल फ़रमाएंगे. हज़रत इमाम महदी अलैहिस्सलाम उनका इस्तक़बाल करेंगे कि आप नमाज़ पढ़ाइये. हज़रत ईसा अलैहिस्सलाम कहेंगे कि यह मुमकिन नहीं है, आप ही नमाज़ पढ़ाइये. लिहाज़ा इमाम महदी अलैहिस्सलाम इमामत फ़रमाएंगे और हज़रत ईसा अलैहिस्सलाम उनके पीछे नमाज़ पढ़ेंगे और उनकी तस्दीक़ करेंगे.
(नूर उल अबसार सफ़ा न.154 व ग़ायत उल मक़सूद सफ़ा न. 104से 154 व मिशकात सफ़ा न. 458)
उस वक़्त हज़रत ईसा अलैहिस्सलाम की उम्र चालीस साल के जवान जैसी होगी और आप इस दुनिया में शादी करेंगे और उनके दो लड़के पैदा होंगे, एक नाम अहमद और दूसरे का नाम मूसा होगा.


(औसाफ़ उर राग़ेबीन व क़ियामत नामा सफ़ा न. 9 व सिराज उल क़ुलूब सफ़ा न. 77)
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS

मिट्टी के कोरे कूंडे टंगे हैं...

गरमी से बेहाल
प्यासी चिड़ियों के लिए
घने दरख्तों की शाख़ों पर
ठंडे पानी से भरे
मिट्टी के कोरे कूंडे टंगे हैं...
किसी न ख़त्म होने वाले
सवाब की तरह...
-फ़िरदौस ख़ान
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS

बेल के दरख़्त


तीज-त्यौहारों से बहुत सी ख़ूबसूरत यादें वाबस्ता हुआ करती हैं... शिवरात्रि भी एक ऐसा ही त्यौहार है... बहुत साल पहले हमने भी अपनी सहेली की मां के लिए बेल पत्र तोड़े थे... घर के पास वाले पार्क में बेल के कई दरख़्त थे... हम सुबह सवेरे अपनी सहेली के साथ पार्क जाते और बेल के बहुत से पत्ते तोड़ते... उसी से हमें पता चला कि शिवजी की पूजा के लिए किस तरह के बेल पत्र तोड़े जाते हैं... कोई भी पता खंडित नहीं होना चाहिए...
बेल के दरख़्त फलों से लदे हुए हैं... हमें बेल बहुत पसंद है... बेल के शर्बत के तो कहने ही क्या... रूहअफ़्ज़ा के अलावा बेल का शर्बत ही हमें सबसे ज़्यादा भाता है... गर्मियों में बेल का शर्बत ख़ूब बिकता है...
आज शिवभक्त शिवालय पर अर्पण के लिए बेल पत्र तोड़ रहे हैं... आज महाशिवरात्रि पर बेल के दरख़्त को देखकर बीते दिन याद आ गए...
अपना एक शेअर याद आ गया-
कोई सहरा भी नहीं, कोई समंदर भी नहीं
अश्क आंखों में हैं वीरान शिवालों की तरह...

मुहम्मद अल्लामा इक़बाल साहब ने भी क्या ख़ूब कहा है-
सूनी पड़ी हुई है मुद्दत से दिल की बस्ती
आ एक नया शिवाला इस देश में बना दें...
बहरहाल, आप सभी को महाशिवरात्रि की मंगलकामनाएं...
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS

कहानी मार्च की


मार्च... रोमन देवता 'मार्स' के नाम पर मार्च महीने का नाम रखा गया... रोमन साल की शुरुआत इसी महीने से होता थी... मार्स मार्टिअस का अपभ्रंश है, जो आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है... सर्दियों का मौसम ख़त्म होने पर लोग दुश्मन देश पर हमला करते थे, इसलिए इस महीने का नाम मार्च रखा गया... ये महीना अपने साथ रंगों का त्यौहार होली लेकर आया है...

  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS